तखतगढ़ थाना सहित आसपास के क्षेत्र में बढ़ती चोरी की अपराधिक घटनाओं को लेकर पाली पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के आदेशानुसार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सोनी सुमेरपुर वृत उप अधीक्षक रजत विश्नोई के निर्देशन में तखतगढ़ थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी के सुपरविजन में थाना हल्का क्षेत्र में पूर्व में हुई मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों के संबंध में संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश पर खास मुखबिर कर टीम का गठन किया गया। जिस पर खास मुखबिर द्वारा कॉन्स्टेबल जसवंतसिंह को मिली इतलानुसार थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी के निर्देशन में गठित टीम सहायक उप निरीक्षक शेषाराम. मय जाब्ता कॉन्स्टेबल मानाराम के मुखबिर इतला मिलने पर तुरन्त खेडावास तखतगढ़ में हायर सैकण्डरी स्कूल के सामने बने मकान के पिछे पहुँच कर मकान के पिछे की तरफ झाडीयो में छुपा कर रखी तीन मोटरसाईकिले मिली। जिनके बारे में पूछने पर विधि विरुद्ध संघर्षरत किशोर द्वारा अपने साथी मुलजिमान के साथ मिल कर पाली शहर, नाडोल पुलिस थाना रानी तथा सुमेरपुर से चोरी करना बताया तथा एक मोटरसाईकिल अपने साथी मुलजिमान के साथ मिल कर पाली से चोरी कर अपने साथी मुलजिम रविराज वाल्मिकी निवासी खुण्डावास पुलिस थाना रोहट के घर पर छोडना बताया जिस पर पुलिस थाना रोहट को उक्त रविराज व चोरी की मोटरसाईकिल के बारे में सूचना करने पर पुलिस चौकी केरला पुलिस थाना रोहट जाब्ता द्वारा उक्त रविराज के घर से एक मोटरसाईकिल बरामद की जो पुलिस चौकी केरला में खड़ी करवायी गई। पुलिस थाना सुमेरपुर ,रानी, ट्रांसपोर्ट नगर पाली को जरिये मोबाईल थाना उक्त जब्तशुदा मोटरसाईकिलो के बारे में सुचित करने पर पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली द्वारा विधि विरुद्ध संघर्षरत किशोर रवि वाल्मिकी को अनुसंधान हेतु पुलिस संरक्षण में लिया गया तथा पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली के मोटरसाइकिल अपाची ब्लेक कॅलर को जब्त करवायी गयी।
तखतगढ़ थाना सहित आसपास के क्षेत्र में बढ़ती चोरी की अपराधिक घटनाओं को लेकर पाली पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत के आदेशानुसार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सोनी सुमेरपुर वृत उप अधीक्षक रजत विश्नोई के निर्देशन में तखतगढ़ थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी के सुपरविजन में थाना हल्का क्षेत्र में पूर्व में हुई मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों के संबंध में संदिग्धों पर नजर रखने के निर्देश पर खास मुखबिर कर टीम का गठन किया गया। जिस पर खास मुखबिर द्वारा कॉन्स्टेबल जसवंतसिंह को मिली इतलानुसार थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी के निर्देशन में गठित टीम सहायक उप निरीक्षक शेषाराम. मय जाब्ता कॉन्स्टेबल मानाराम के मुखबिर इतला मिलने पर तुरन्त खेडावास तखतगढ़ में हायर सैकण्डरी स्कूल के सामने बने मकान के पिछे पहुँच कर मकान के पिछे की तरफ झाडीयो में छुपा कर रखी तीन मोटरसाईकिले मिली। जिनके बारे में पूछने पर विधि विरुद्ध संघर्षरत किशोर द्वारा अपने साथी मुलजिमान के साथ मिल कर पाली शहर, नाडोल पुलिस थाना रानी तथा सुमेरपुर से चोरी करना बताया तथा एक मोटरसाईकिल अपने साथी मुलजिमान के साथ मिल कर पाली से चोरी कर अपने साथी मुलजिम रविराज वाल्मिकी निवासी खुण्डावास पुलिस थाना रोहट के घर पर छोडना बताया जिस पर पुलिस थाना रोहट को उक्त रविराज व चोरी की मोटरसाईकिल के बारे में सूचना करने पर पुलिस चौकी केरला पुलिस थाना रोहट जाब्ता द्वारा उक्त रविराज के घर से एक मोटरसाईकिल बरामद की जो पुलिस चौकी केरला में खड़ी करवायी गई। पुलिस थाना सुमेरपुर ,रानी, ट्रांसपोर्ट नगर पाली को जरिये मोबाईल थाना उक्त जब्तशुदा मोटरसाईकिलो के बारे में सुचित करने पर पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली द्वारा विधि विरुद्ध संघर्षरत किशोर रवि वाल्मिकी को अनुसंधान हेतु पुलिस संरक्षण में लिया गया तथा पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर पाली के मोटरसाइकिल अपाची ब्लेक कॅलर को जब्त करवायी गयी।