Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 17 मई 2021

लॉकडाउन का आबकारी विभाग पर असर नहीं

बेंगलूरु. लॉकडाउन के दौरान जहां राज्य सरकार के आय के प्रमुख स्रोत परिवहन, मुद्रांक एवं पंजीकरण विभाग के राजस्व में गिरावट आई है, आबकारी विभाग एकमात्र ऐसा विभाग है जिसकी कमाई बरकरार है। इस विभाग पर कोरोना महामारी का कोई असर नहीं दिख रहा है। लॉकडाउन के बावजूद शराब कि बिक्री यथावत होने के कारण आबकारी विभाग के राजस्व संग्रहण पर लॉकडाउन का कोई असर नहीं हुआ है।
सूत्रों के अनुसार राज्य में प्रति दिन 1.6 लाख बॉक्स शराब बेची जा रही है।

आम दिनों में राज्य में 1.7 लाख बॉक्स शराब बेची जाती है। एक बॉक्स में 8.64 लीटर देशी शराब होती है। आम दिनों में आबकारी विभाग को प्रति दिन 65 करोड़ रुपए का राजस्व मिलता है।लॉकडाउन के दौरान भी विभाग को प्रति दिन 55 से 58 करोड़़ रुपए का राजस्व संग्रहण हो रहा है। शराब की दुकानों पर पार्सल सेवा उपलब्ध होने के कारण शराब की बिक्री यथावत चल रही है।
लॉकडाउन के कारण रेस्टोरेंट, पब तथा बार बंद हैं। इस कारण राजस्व में थोड़ी गिरावट आई है। लॉकडाउन के दौरान भी सुबह निर्धारित समय में शराब बेचने की अनुमति होने के कारण इस बार शराब खरीदने के लिए लंबी कतारे नहीं लगीं।



source https://www.patrika.com/bangalore-news/excise-department-earns-record-revenue-in-lockdown-also-6849034/