बेंगलूरु. मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा के नेतृत्व में राज्य सरकार कोरोना महामारी से निपटने का हरसंभव प्रयास कर रही है। ऐसी विकट स्थिति में कांग्रेस नेताओं को दलगत राजनीति करने की आवश्यकता नहीं है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव एमपी रेणुकाचार्य ने यह बात कही।
यहां मंगलवार को उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पास इस स्थिति से निपटने के लिए कोई सुझाव हो तो ऐसे सुझावों का स्वागत है। लेकिन मुख्यमंत्री के त्यागपत्र की मांग करना ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री बसवराज बोम्मई तथा बीवाई विजयेंद्र राज्य सरकार के कोरोना महामारी की चिकित्सा प्रबंधों के बारे में चर्चा करने दिल्ली गए थे। नेतृत्व परिवर्तन के कयास लगाना तार्किक नहीं है।
उन्होंने कहा कि गत वर्ष अपेक्षित राजस्व नहीं मिलने के बावजूद किसी भी सरकारी कर्मचारी के वेतन में कटौती नहीं की गई है। इस वर्ष भी सरकारी कर्मचारियों के वेतन का सही समय पर भुगतान किया जा रहा है। विकास कार्यों के लिए भी अनुदान आवंटित किया जा रहा है।
पर्यटन मंत्री सीपी योगेश्वर की आलाकमान से सरकार के खिलाफ शिकायत के बारे में उन्होंने कहा कि एक काबिना मंत्री होने के नाते योगेश्वर को अपने उत्तरदायित्व निभाने पर अधिक ध्यान देना चाहिए। एक मंत्री की अपनी ही सरकार के खिलाफ शिकायत करना ठीक नहीं है।
source https://www.patrika.com/bangalore-news/renukacharya-rules-out-change-in-leadership-6841515/