बेंगलूरु. राज्य में 10 दिनों के बाद पॉजिटिविटी घटने के उपरांत 11वें दिन शुक्रवार को पॉजिटिविटी दर एक बार फिर 32 फीसदी से ज्यादा हो गई। कोविड से मौतों का सिलसिला जारी है। हालांकि, राज्य में मृत्यु दर 0.98 फीसदी है। विशेषज्ञों के अनुसार किसी भी महामारी में मृत्यु दर अगर एक फीसदी से कम है तो महामारी को नियंत्रण में माना जा सकता है। कुछ विशेषज्ञों के अनुसार मौजूदा सरकारी मृत्यु दर असल से कम हो सकती है। मृत्यु ऑडिट रिपोर्ट आते ही मृतकों की संख्या बढ़ेगी।
राज्य में बीते एक दिन में कोविड के 41,779 मरीज मिले जबकि संक्रमण से उबरे 35,879 लोगों को छुट्टी मिली। राज्य में अब तक संक्रमित 21,30,267 लोगों में से 15,10,557 लोगों ने कोरोना वायरस से जिदंगी की जंग जीती है। रिकवरी दर 70.90 फीसदी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 5,98,605 पहुंच गई है। राज्य में कोविड से कुल 21,085 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 373 मौतों की पुष्टि शुक्रवार को हुई। राज्य में शुक्रवार को पॉजिटिविटी दर 32.86 फीसदी और केस फेटालिटी दर 0.89 फीसदी रही। बेंगलूरु में एक दिन में 50 से अधिक पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई तो मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा के पूर्व मीडिया सलाहकार महादेव प्रसाद की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हो गई।
34 फीसदी नए मामले बेंगलूरु शहर से
बीते कुछ दिनों में बेंगलूरु शहर में संक्रमण व मृत्यु दर घटी है। शुक्रवार को राज्य में मिले 41,779 नए मरीजों में से 14,316 यानी 34.26 फीसदी मरीज बेंगलूरु शहरी जिले से हैं। कुल 10,29,312 मरीजों में से 6,59,203 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। बेंगलूरु में 3,60,862 एक्टिव मरीज हैं। कोविड से अब तक कुल 9,246 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 121 मौतों की पुष्टि शुक्रवार को हुई। 12,898 मरीजों को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिली। बेंगलूरु में रिकवरी दर 64.04 फीसदी और मृत्यु दर 0.89 फीसदी है।
10 जिलों में 1000 से ज्यादा संक्रमित
बागलकोट जिले में 773, बल्लारी में 2421, बेलगावी में 1592, बेंगलूरु ग्रामीण में 707, बीदर जिले में 223, चामराजनगर ेमें 713, चिकबल्लापुर में 676, चिकमगलूरु में 835, चित्रदुर्ग में 314, दक्षिण कन्नड़ में 1215, दावणगेरे में 581, धारवाड़ में 829, गदग में 591, हासन में 1339, हावेरी में 292, कलबुर्गी में 929, कोडुगू में 539, कोलार में 306, कोप्पल में 495, मंड्या में 1385, मैसूरु में 2340, रायचूर में 1063, रामनगर में 459, शिवमोग्गा में 1045, तुमकूरु में 2668, उडुपी में 1219, उत्तर कन्नड़ में 787, विजयपुर में 444 और यादगीर जिले में 683 नए मरीजों की पुष्टि हुई।
1.27 लाख जांच
स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में गत 24 घंटे में 10,315 रैपिड एंटीजन और 1,16,790 आरटी-पीसीआर जांच सहित कुल 1,27,105 नए सैंपल जांचे।
56350 लोगों को लगा टीका
राज्य में शुक्रवार को 18-44 वर्ष के 3,067 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। अब तक इस उम्र वर्ग के कुल 1,07,478 लोगों का टीकाकरण हुआ है। बीते एक दिन में कुल 56,350 लोगों का टीकाकरण हुआ। गत 119 दिनों में 1,10,51,982 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।
source https://www.patrika.com/bangalore-news/positivity-rate-increases-in-karnataka-again-6845938/