Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 7 मई 2021

कोविड चिकित्सा केंद्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश

चित्रदुर्ग. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए ज्यादा कोविड चिकित्सा केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं। समाज कल्याण तथा जिला प्रभारी मंत्री श्रीरामुलु ने यह बात कही।
जिले के जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेने के पश्चात उन्होंने कहा कि जिले में स्थित आवासीय स्कूलों के भवन तथा छात्रावासों में ऐसे अस्थायी चिकित्सा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
जिले में कोरोना की चिकित्सा के लिए आवश्यक ऑक्सीजन,ऑक्सीजन की सुविधायुक्त बिस्तर तथा टीके उपलब्ध कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि जिले में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी किए जाने की शिकायतों को देखते हुए इस मामले की निगरानी के लिए हर तहसील में एक सतर्कता दल का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा कि चित्रदुर्ग जिला अस्पताल में 175 ऑक्सीजन की सुविधा वाले बिस्तर उपलब्ध है। यहां पर ऐसे और 100 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध की जा रही है। इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए निजी क्षेत्र के अस्पतालों का भी सहयोग मिल रहा है।
बैठक में विधायक जेएच तिप्पारेड्डी, रघुमूर्ति, गोलीहट्टी शेखर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ के नंदिनीदेवी, एसपी जे राधिका, अपर जिलाधिकारी बालकृष्णा उपस्थित थे।



source https://www.patrika.com/bangalore-news/district-administration-asked-to-gear-up-for-covid-second-wave-6834278/