प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी. कोरोना काल में पुलिस सडक़ पर पहरा देकर जहां एक तरफ कोरोना से जंग की मुहिम में अपना फर्ज निभा रही है। वहीं, छोटीसादड़ी में पुलिस का मददगार के रूप में एक और चेहरा सामने आया है। बुधवार रात को ऐसा ही कुछ छोटीसादड़ी के केसुंदा गांव में देखने को मिला। जहां एक अज्ञात विक्षिप्त वृद्ध महिला की पुलिस कांस्टेबल शिवलाल मीणा ने मदद की। उसे चिकित्सालय पहुंचाया। केसुंदा गांव में कोरोना काल में बीमारी से जूझ रही एक विक्षिप्त वृद्ध महिला को गम्भीर अवस्था में पुलिस कांस्टेबल शिवलाल मीणा ने छोटीसादड़ी अस्पताल पहुंचाया। महिला की हालत गंभीर होने पर प्रतापगढ़ रेफर किया गया। पुलिसकर्मी वृद्ध महिला को लेकर प्रतापगढ़ अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि महिला लंबे समय से बीमार चल रही है।
:::
:==:=::==:=
पुलिस ने बेवजह घूमने वालों के काटे चालान
छोटीसादड़ी. पुलिस ने बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे और घरों में रहने व मास्क लगाने की हिदायत दी।
द्वितीय थानाधिकारी देवीलाल खटीक ने बताया कि पिछले दो दिन से तौकाते तूफान का असर रहने के बाद गुरुवार को असर कम होते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा जाए चलाए जा रहे जन अनुशासन पखवाड़ा एवं लॉकडाउन के चलते सुबह थाने के सामने वाहनों की जांच की गई। जिसमें आवश्यक सेवाओं व छूट के अलावा बड़ी संख्या में लोग इधर-उधर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कोविड.19 व एमवी एक्ट में चालान काटे गए। और घरों में रहने की हिदायत दी। इस दौरान कस्बा चौकी इंचार्ज गोविंद सिंह, हनुमान बिश्नोई, मनरूप, जोगाराम सहित पुलिस जवान मौजूद थे।
-=-=---=
भवंरमाता मे बंदरों के लिए रोजाना भोजन पहुंचाने की शुरुआत
छोटीसादड़ी. कोरोना लॉक डाउन के कारण मेवाड़.मालवा क्षेत्र के प्रसिद्ध भंवरमाता मंदिर बंद होने से वहां पर बंदरों के एवं अन्य जीवों के भूख से परेशान होने की सूचना मिली। उस पर प्रतिदिन लॉक डाउन समाप्त होने तक बंदरों को बाटी बनाकर खिलाने का कार्य सिद्धि विनायक ग्रुप कारूंडा द्वारा किए जाने का निर्णय लिया गया। गुरुवार को इस कार्य की शुरुआत सांसद चंद्रप्रकाश जोशी द्वारा की गई। हरिश्याम शर्मा ने बताया कि भंवरमाता में बंदरों व अन्य जीवों के लिए खाना खिलाने का कार्य सिद्धि विनायक समूह द्वारा किया जाएगा। लोगों से स्वैच्छा से खाने की सामग्री दान करने की अपील की है। इस दौरान पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष कैलाश गुर्जर, उपसरपंच कालूलाल गुर्जर, नगर मंडल अध्यक्ष रामचंद्र माली आदि मौजूद थे।
source https://www.patrika.com/pratapgarh-rajasthan-news/police-rushed-the-deranged-older-woman-to-the-hospital-6855653/