Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 21 मई 2021

लॉकडाउन विस्तार के साथ सख्ती बढ़ाने के संकेत

बेंगलूरु. गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने संकेत दिया है कि कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और गृह विभाग लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करवाएंगे।
उन्होंने यहां गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। आने वाले दिनों में इसकी रोकथाम के उपायों को लागू करने में और सख्ती बरती जाएगी। बोम्मई का बयान ऐसे समय आया है जब राज्य सरकार कुछ दिन में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर फैसला करने वाली है।
बोम्मई ने कहा ग्रामीण इलाकों में मामले बढ़ रहे हैं। विभिन्न जिलों के उपायुक्तों ने लॉकडाउन के उपायों को सख्ती से लागू किया है। लोगों को भी बीमारी की गंभीरता को समझना चाहिए और सहयोग करना चाहिए। पुलिस या गृह विभाग की तरफ से उठाए जा रहे कदम, मसलन अनावश्यक आवाजाही कर रहे लोगों के वाहनों को जब्त कर लेना आदि को और प्रभावी बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हाल ही में यादगीर में एक मोटर साइकल पर सवार होकर 5 लोगों के विवाह समारोह में जाने का मामला सामने आया है। ऐसे मामलों में आप क्या कर सकते हैं? लोगों को पुलिस के साथ सहयोग करना होगा, तभी लॉकडाउन सफल होगा।

लॉकडाउन अवधि में विस्तार के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसकी घोषणा 23 मई को की जाएगी। राज्य सरकार ने पहले 27 अप्रेल से 14 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित की किया था लेकिन कोविड-19 मामले में लगातार बढ़ोतरी के मद्देनजर बाद में 10 मई से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। मौजूदा लॉकडाउन समाप्त होने से पहले कई नेता और मंत्री इसे बढ़ाने के पक्षधर हैं।



source https://www.patrika.com/bangalore-news/home-minister-indicates-extension-of-strict-lockdown-6855636/