Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 6 मई 2021

Challenge: प्रवेश, भर्ती और मुख्य परीक्षाओं का बढ़ा इंतजार

रक्तिम तिवारी/अजमेर. लाखों विद्यार्थियों और अभ्यर्थियों को प्रवेश, भर्ती और मुख्य परीक्षाओं का इंतजार है। यह परीक्षाएं राजस्थान लोक सेवा आयोग, सीबीएसई, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, इंजीनियरिंग कॉलेज, केंद्रीय राजस्थान विश्वविद्यालय से जुड़ी हैं। परीक्षाओं में जितनी देरी होगी उतना ही नौकरियों, प्रवेश कार्यक्रमों और नए सत्र पर असर पड़ेगा।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (10 लाख विद्यार्थी)
जेईई मेन परीक्षा: पहले 27 से 30 अप्रेल और 24 से 28 मई तक (दोनों चरणों की परीक्षा स्थगित)
नीट 1 अगस्त (फिलहाल यथावत)

राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाएं (5 लाख अभ्यर्थी)
उपनिरीक्षक-प्लाटून कमांडर भर्ती-859 पद
अधीक्षक उद्यान और सहायक परीक्षण अधिकारी-5 पद
विधि रचनाकार भर्ती-5 पद सहायक आचार्य भर्ती-918 पद
(4 से 11 अप्रेल, 28 अप्रेल और 2 मई तक होनी थी परीक्षा)
आरएएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती 2018: द्वितीय चरण के साक्षात्कार बकाया

सीबीएसई की परीक्षाएं (32 लाख विद्यार्थी)

दसवीं-परीक्षाएं रद्द, विद्यार्थी होंगे प्रमोट
बारहवीं- 1 जून को होगा परीक्षाओं के आयोजन पर फैसला

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (20 लाख विद्यार्थी)
दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (3.25 लाख विद्यार्थी)
ना परीक्षा फॉर्म भरवाएं ना परीक्षा कार्यक्रम तयस्नातक, स्नातकोत्तर विषयों के 550 विषयों से ज्यादा पेपर

राजकीय डूंगर कॉलेज बीकानेर
पीटीईटी-पहले मई में थी प्रस्तावित, अब नई तिथि का होगा ऐलान

इंजीनियरिंग कॉलेज (2.50 लाख विद्यार्थी)
प्रथम, द्वितीय, चतुर्थ, छठे और आठवें सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थियों की परीक्षाएं



source https://www.patrika.com/ajmer-news/challenge-waiting-for-recruitment-entrance-and-annual-exam-6832709/