जयपुर। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में 24 मई तक सम्पूर्ण लॉकडाउन की अवधि अब पूरी होने जा रही है। इससे पहले शुक्रवार को राज्य में कोरोना संक्रमण में बड़ी कमी दर्ज की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में सिर्फ 6225 नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए हैं, जबकि जांच 48,232 लोगों की हुई थी। वहीं 18264 मरीजों की रिकवरी के साथ ही एक्टिव केस में भी कमी दर्ज हुई है। अब प्रदेश में 131806 एक्टिव केस रह गए हैं। इन आंकड़ों के साथ ही प्रदेश को कोरोना संक्रमण से राहत की उम्मीदें बढ़ गई हैं। वहीं 14 जिले ऐसे हैं, जहां से नए मरीजों की संख्या 100 से कम रही। हालांकि मौतों को लेकर अब भी बड़ी कमी नहीं आई है।
शुक्रवार को 129 लोगों की इस संक्रमण से जान गई है। अब तक राज्य के कुल 7475 मरीजों की इस महामारी में मौत हो चुकी है।
यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर में 1251, जोधपुर में 548, उदयपुर 448, श्रीगंगानगर 331, अलवर 302, कोटा 301, जैसलमेर 267, सीकर 236, बीकानेर 232, हनुमानगढ़ 201, बाड़मेर 199, भरतपुर 188, चूरू 185, डूंगरपुर 131, अजमेर 123,
पाली 109, झुंझुनूं 102, भीलवाड़ा 101, नागौर 101, बारां 95, चित्तौड़गढ़ 95, बांसवाड़ा 88, राजसमंद 85, झालावाड़ 81, दौसा 73, प्रतापगढ़ 56, बूंदी 54, सवाईमाधोपुर 51, करौली 49, सिरोही 45, टोंक 45, धौलपुर 40, जालौर से 12 नए मरीज मिले हैं।
27 जिलों में मौतें
जयपुर में 28, जोधपुर में 12, उदयपुर 9, सीकर 7, बीकानेर 7, कोटा 6, पाली 6, राजसमंद 6, झुंझुनूं 5, अजमेर 4, अलवर 4, डूंगरपुर 4, बाड़मेर 3, भरतपुर 3, चित्तौड़गढ़ 3, श्रीगंगानगर 3, भीलवाड़ा 2, बूंदी 2, नागौर 2, सिरोही 2, टोंक 2, हनुमानगढ़ 2, झालावाड़ 2, करौली 2, प्रतापगढ़ 1, बांसवाड़ा 1, चूरू में एक की मौत दर्ज की गई है।