Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 1 मई 2021

Corona update गाजियाबाद में एक ही दिन में 1375 नए मामले सामने आए 17 की माैत

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद. latest ghazibad news राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोविड-19 संक्रमण Corona virus और तेज हाे गया है। Corona update यह है कि यहां 24 घंटे में सर्वाधिक 1375 नए मामले सामने आए हैं। अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती 17 लोगों की मौत हो गई। इन आकड़ों के बाद अब स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन भी सकते में है। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए लाेगाें से अपील की जा रही है उनसे गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में 638 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ एक युवक गिरफ्तार

यहां हल्की राहत वाली बात यह भी है कि इन्ही 24 घंटों में 697 कोरोना रोगी ठीक भी हुए हैं जिन्हे ठीक हाेने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। अब गाजियाबाद में 6645 लोगों का उपचार अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। कुल 206 लोगों की कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत हुई है अभी तक 32900 लोगों को उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा चुका है

यह भी पढ़ें: यूपी में बीते 24 घंटे में शनिवार को 332 कोरोना वायरस पाजिटिव की मौत, एक दिन में मरने वालों की यह सबसे बड़ी संख्या

गाजियाबाद की जिस तरह की तस्वीर सामने आ रही है वह वाकई डराने वाली है क्योंकि कोविड-19 संक्रमण बड़ी संख्या में लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार 1375 नए मामले सामने आए हैं और 17 लोगों की मौत हो गई। यह ग्राफ अब तक का सर्वाधिक ग्राफ बताया जा रहा है। प्रशासनिक अफसराें का यही कहना है कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के उद्देश्य से कई तरह की योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। इससे बचाव के लिए लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है। संक्रमित लोगों के उपचार के लिए कई तरह की व्यवस्था की गई है। सुनील त्यागी ने बताया कि 697 लोगों को पिछले 24 घंटे के अंदर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है और अभी तक 32900 लोगों का उपचार होने के बाद उनकी छुट्टी की जा चुकी है। अब तक 206 लोगों की जनपद में इस संक्रमण के चलते माैत हाे चुकी है। वर्तमान में 6645 लोगों का उपचार अभी भी जारी है।

यह भी पढ़े: एक रुपया खर्च नहीं होगा, बढ़ जाएगी आपके पंखे की रफ्तार और घट जाएगा बिजली बिल

यह भी पढ़े: अगर आपको भी आजकल कुछ भी छूने से लग रहा है करंट ताे जान लीजिए इसकी वजह

यह भी पढ़े: पंचायत चुनाव में सवा करोड़ वाली मर्सिडीज से पर्चा दाखिल करने पहुंचा गांव का प्रत्याशी

यह भी पढ़े: अनोखा दरबार जहां मांगी गई मन्नत पूरी हाेने पर हिन्दू-मुस्लिम सभी चढ़ाते हैं मुर्गा



source https://www.patrika.com/ghaziabad-news/corona-update-1375-new-cases-in-ghaziabad-17-died-6824995/