Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 25 मई 2021

राजस्थान में तेजी से घटी कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या, क्लिक करके जाने अपने जिले का हाल

राजस्थान में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6521 नए मामले सामने आए. जबकि 113 लोगों की मौतें हुईं. राजस्थान में एक दिन में 16 हजार 520 मरीज इस संक्रमण से रिकवर हुए. प्रदेश में कोरोना के एक लाख 12 हजार 218 एक्टिव केस हैं. सर्वाधिक 1483 नए कोरोना संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं. मरने वालों की संख्या बढ़कर 7703 पहुंच गई.


14 जिले ऐसे हैं, जहां से नए मरीजों की संख्या 100 से कम रही.


चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जोधपुर में 501, अलवर में 461, उदयपुर 401, पाली 317, कोटा 201, जैसलमेर 226, सीकर 245, झुंझुनूं 286, श्रीगंगानगर 241 एवं हनुमानगढ़ 313 नए पॉजिटिव आए हैं.

राजस्थान में तेजी से घटी कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या, देखें अपने जिले का हाल

जयपुर में 1483,
जोधपुर में 501,
उदयपुर 401,
श्रीगंगानगर 241,
अलवर 461,
कोटा 201,
जैसलमेर 226,
सीकर 245,
बीकानेर 201,
हनुमानगढ़ 313,
बाड़मेर 105,
भरतपुर 83,
चूरू 113,
डूंगरपुर 73,
अजमेर 133,
पाली 316,
झुंझुनूं 286,
भीलवाड़ा 117,
नागौर 96,
बारां 76,
चित्तौड़गढ़ 107,
बांसवाड़ा 57,
राजसमंद 105,
झालावाड़ 75,
दौसा 65,
प्रतापगढ़ 101,
बूंदी 39,
सवाईमाधोपुर 45,
करौली 83,
सिरोही 71,
टोंक 55,
धौलपुर 40,
जालौर से 6...