जयपुर। अमेरिका के पूर्वी हिस्से में एक बार फिर से पेट्रोल की आपूर्ति बहाल होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कल कच्चे तेल की कीमतों में भारी कमी आई। इसके बावजूद इस गिरावट को अनदेखा करते हुए सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में जोरदार बढ़ोतरी की। तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल में प्रति लीटर 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, वहीं डीजल के दाम में भी 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। जयपुर में अब पेट्रोल के दाम 98.77 रुपए और डीजल के दाम 91.57 रुपए प्रति लीटर हो गए। तेल कंपनियों ने इस साल 34वीं बार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि की है। इस तरह चुनाव के बाद जयपुर में डीजल के दामों 2 रुपए 28 पैसे और पेट्रोल के दामों में 2 रुपए 09 पैसे की बढ़ोतरी हो चुकी है। इस तरह चुनावी माहौल में दो महीने के दौरान डीजल के दामों में 4 बार में जो 78 पैसे की कमी की गई थी और पांच बार में पेट्रोल के दामों में भी जो 95 पैसे की कमी गई थी वो राहत अब पूरी तरह बेअसर हो चुकी है।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज 92.34 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा। मुंबई और चेन्नई में भी इसकी कीमत क्रमश: 98.65 रुपए और 94.09 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही। डीजल की कीमत दिल्ली में 82.95 रुपए प्रति लीटर हो गई जो रिकॉर्ड स्तर है। इसकी कीमत मुंबई में 90.11 रुपए और चेन्नई में 87.81 रुपए प्रति लीटर पर रही। देश में पेट्रोल की कीमतें इस समय रिकॉर्ड स्तर पर हैं। दिल्ली को छोड़कर अन्य शहरों में डीजल के दाम भी ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर हैं।
प्रति दिन छह बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोडऩे के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।
source https://www.patrika.com/jaipur-news/petrol-and-diesel-prices-caught-fire-6844574/