Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 24 मई 2021

Fuel Rates: पेट्रोल-डीज़ल का भाव जारी, फटाफट चेक करें नजदीकी पेट्रोल पंप पर कीमतों में क्‍या हुआ बदलाव


 पेट्रोल-डीज़ल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट से प्राप्‍त जानकारी से पता चला कि सोमवार को किसी भी शहर में पेट्रोल औ डीज़ल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके पहले रविवार को तेल कंपनियों ने तेल कीमतों में वृद्धि की थी. रविवार को विभिन्‍न शहरों में पेट्रोल 15 से 17 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल के भाव में 25 से 29 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. मुंबई और जयपुर में कीमतें बहुत जल्‍द सेंचुरी का आंकड़ा पार कर सकती हैं.

मई महीने के दौरान अब तक कुल 12 दिन पेट्रोल और डीज़ल के दाम में इजाफा हुआ है. 4 मई के बाद से अब तक राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल का भाव 3.24 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल का भाव 2.94 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हुआ है.

भारत में क्‍यों इतना महंगा हो रहा पेट्रोल-डीज़ल

पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते भाव को लेकर जानकारों का कहना है कि जब तक इनपर लगने वाले टैक्‍स में कटौती नहीं होगी, तब तक आम आदमी को राहत नहीं मिल सकता है.

बता दें कि ऑटो ईंधन पर केंद्र सरकार भारी भरकम एक्‍साइज ड्यूटी वसूलती है. इसके अलावा राज्‍य भी अपने स्‍तर पर वेट वसूलते हैं. तेल कंपनियों से नजदीकी पेट्रोल पंप पहुंचने तक इसकी ढुलाई का बोझ भी खुदरा ग्राहकों पर ही डाला जाता है.

कोरोना काल में अब तक कितनी बढ़ी एक्‍साइज ड्यूटी?

कच्‍चे तेल में उतार-चढ़ाव के बीच भी पेट्रोल और डीज़ल का बेस प्राइस करीब 33 रुपये प्रति लीटर तक की है. लेकिन इसके बाद में भी आम लोगों को इसके लिए 90 रुपये प्रति लीटर से ज्‍यादा चुकाना पड़ता है. केंद्र सरकार ने कोरोना काल में अ तक पेट्रोल पर एक्‍साइज ड्यूटी 17 रुपये और डीज़ल पर 16 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दी है. फिलाहल पेट्रोल पर केंद्र सरकार कुल 32.90 रुपये और डीज़ल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर एक्‍साइज ड्यूटी (Excise duty on petrol diesel) के तौर पर वसूल रही है.

आज क्‍या है आपके शहर में पेट्रोल-डीज़ल का भाव?

आज (सोमवार) राजधानी दिल्‍ली (New Delhi petrol price) में पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, जिसके बाद प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 93.21 रुपये पर पहुंच चुका है. डीज़ल भी आज यहां प्रति लीटर 84.07 रुपये पर पहुंच चुका है. इसी प्रकार आज मुंबई में पेट्रोल (Mumbai petrol price) का भाव 99.49 रुपये और डीज़ल का भाव 91.30 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुका है.

कोलकाता में पेट्रोल 93.27 रुपये और डीज़ल 86.91 रुपये पर पहुंच चुका है. चेन्‍नई में पेट्रोल 94.86 रुपये और डीज़ल का भाव 88.87 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.