जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना के नए मरीजों में बड़ी गिरावट आई है। वहीं राजधानी जयपुर में भी ये गिरावट देखने को मिली है।
प्रदेश में बुधवार को मिले 9849 नए मामलों के मुकाबले गुरुवार को 7680 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। गुरुवार शाम को समाप्त हुई 24 घंटे की अवधि के दौरान 127 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।
इससे पहले बुधवार को 139 लोगों की मौत हुई थी।
खबरों के अनुसार, राजधानी जयपुर में गुरुवार को केवल 1517 कोरोना मरीज मिले हैं। इससे पहले बुधवार को 2338 मरीज मिले थे। जबकि यहां पर गुरुवार को 21 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है।
जोधपुर से 601, बीकानेर से 453, सीकर और कोटा से 427 और उदयपुर से 401 नए कोरोना मरीज मिले हैं। गुरुवार को जोधपुर में दस, उदयपुर और बीकानेर में 9-9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।



 Join Our Telegram Group:
Join Our Telegram Group: