पोकरण. भणियाणा थानाक्षेत्र के पन्नासर ग्राम पंचायत स्थित दूधली की ढाणी में बुधवार को सुबह दो परिवारों के बीच विवाद के बाद हुए संघर्ष में दोनों परिवारों के नौ जने घायल हो गए। जिनमें से तीन गंभीर घायलों को भणियाणा में प्राथमिक उपचार के बाद पोकरण रैफर किया गया। भणियाणा पुलिस के अनुसार पन्नासर निवासी दो परिवारों के दूधली की ढाणी के पास खेत स्थित है। बुधवार को सुबह करीब आठ बजे दोनों परिवारों के बीच रास्ते को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढऩे पर दोनों परिवारों के लोग आपस में झगड़े व मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद हुए संघर्ष में दोनों परिवारों के नौ जने घायल हो गए। जिन्हें भणियाणा के राजकीय अस्पताल लाया गया। यहां गंभीर हालत के कारण तीन जनों को पोकरण रैफर किया गया। जबकि शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलने पर थानाधिकारी खेताराम चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बयान भी लिए। बुधवार की शाम तक एक पक्ष की ओर से पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। जबकि दूसरे पक्ष की ओर से देर शाम तक भी रिपोर्ट पेश नहीं की गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एक पक्ष ने करवाया मामला दर्ज
पुलिस के अनुसार पन्नासर निवासी रहमतुल्ला पुत्र बरूखां ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बुधवार को सुबह वह अपने भाई अमीनखां, पुत्री सुखियाना बाइक पर भणियाणा अस्पताल की तरफ जा रहे थे। घर से 20 कदम की दूरी पर हनीफखां पुत्र बरूखां, मंजूरदीन पुत्र हनीफखां, जहूरदीन पुत्र हनीफखां, रफीकखां पुत्र हनीफखां, नीजू पत्नी हनीफखां, गन्नी पुत्र बरूखां, लालो पत्नी गन्नीखां, लतीफ पुत्र गन्नीखां एकराय होकर हाथों में लाठियां लेकर आए तथा रास्ता रोककर उसके व अमीनखां के साथ मारपीट की। लाठियों से मारपीट करने के कारण दोनों भाई गंभीर घायल हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने मोटरसाइकिल पर भी लाठियों से वार किए। जिससे मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। आवाज सुनकर उसकी व अमीनखां की पत्नी भागकर आई और उन्हें घर लेकर गई। इसके बाद मारपीट की सूचना अड़ौस पड़ौस को दी। जिस पर उसके ससुर दूधली की ढाणी निवासी वली मोहम्मद पुत्र मोबूखां, सास खतीजो, ***** रफीक उसके घर आ रहे थे, तो आरोपियों ने उनका रास्ता रोककर लाठियों से हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
source https://www.patrika.com/jaisalmer-news/video-clash-between-two-families-nine-injured-6843121/