Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 13 मई 2021

Video: परमाणु नगरी पोकरण क्षेत्र में बारिश के साथ गिरे ओले

पोकरण. सरहदी जिले जैसलमेर के परमाणु नगरी पोकरण क्षेत्र में बुधवार को अचानक बदले मौसम के कारण हुई तूफानी बारिश के साथ ओले गिरे। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को दिनभर की भीषण गर्मी व लू के थपेड़ोंं के बाद दोपहर ढाई बजे पोकरण कस्बे में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ। कुछ ही देर में तूफानी बारिश होने लगी। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के साथ छतों से परनाले बहने लगे और सड़कों पर पानी जमा हो गया। तीन बजे ओलावृष्टि का दौर शुरू हुआ। रुक-रुककर हुई बारिश के साथ ओले गिरे। जिससे जमीन पर सफेद चादर बिछ गई। बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। तूफानी बारिश के कारण कई जगहों पर टिन-छप्पर उड़ गए तथा बिजली व तारों के टूटने के समाचार भी मिले है। पोकरण कस्बे के साथ रामदेवरा, एकां, मेड़वा, ऊंचपदरा, रातडिय़ा, ऊजला, माड़वा आदि गांवों में भी बारिश व ओलावृष्टि हुई है।



source https://www.patrika.com/jaisalmer-news/the-hail-fell-in-the-nuclear-city-of-pokaran-region-with-rain-6843124/