Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 17 जून 2021

महाराणा प्रताप का हो रहा है अपमान को लेकर ग्रामीणों ने दिया पाली के सांडेराव गांव के सरपंच को ज्ञापन

महाराणा प्रताप का हो रहा है अपमान को लेकर ग्रामीणों ने दिया पाली के सांडेराव गांव के सरपंच को ज्ञापन



 सांडेराव  वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति को बालिका विद्यालय सांडेराव में पुनः स्थापित करवाने बाबत बुधवार को दिलीप सिंह राणावत , लोकेन्द्र सिंह राणावत,जवान सिंह  वार्ड पंच शंकर सिंह राजपुरोहित (काकू) , रामपाल सिंह ,दिग्विजय सिंह, सुरजप्रताप सिंह , जयपाल सिंह,नरेन्द्र सिंह, स्वरूप सिंग, बंसीमल गर्ग, वार्ड पंच नारायण सिंह, मनोहर सिंह, विक्रम गर्ग, मदन माली ,वार्ड पचं भरत मेघवाल  सहित 36 कॉम के लोग मौजूद रहे!

ओर सरपंच को जुलाई 2021 का तक समय दिया गया ओर यह बताया गया कि जल्द से जल्द मूर्ति पुनः स्थापित की  जाये!, जुलाई तक अगर मूर्ति पुनः स्थापित नही हुई तो ग्राम पंचायत सहित सरकारी विद्यालय पर तालाबंदी ओर घेराव जाएगा साथ ही  उग्र आन्दोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी!


ज्ञात रहे महाराणा प्रताप जी की मूर्ति सन 1979-80 से उस समय पर लगी थी जहां पहले सांडेराव की ग्राम पंचायत थी, फिर बाद में  उसको बालिका विद्यालय में तब्दील किया फिर उसका गत वर्षों में स्कूल का नवीनीकरण भामशाहो द्वारा किया गया जिस वक्त मूर्ति हटा दी और फिर उसको वापस नही लगाया और कमरे में रख दी जो खण्डित हो गई जो स्कूल प्रशासन , पंचायत प्रशासन की  घोर लापरवाही रही!

          🙏🚩 जय महाराणा प्रताप 🚩🙏