जयपुर, पांच राज्यों में विधानसभा चुनावक
बाद तेल कम्पनियों ने मंगलवार को तेरहवीं
बारदाम बढ़ाते हुए पेट्रोल 24 पैसे और महंगा
कर दिया। अब जयपुर में पहली बार पेट्रोल
की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
डीजल पर 27 पैसे बढ़े हैं और कीमत अब
93.13 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
जयपुर में पेट्रोल पम्पों पर मंगलवार को
डबल डिजिट का दौर थम गया और डिस्पेंसरों
में दाम ट्रिपल डिजिट में नजर आने लगे।
दूसरी ओर, राज्य के 25 से ज्यादा जिलों में
पहले से ही पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर मिल
रहा है। हालांकि पेट्रोलियम डीलर्स ने =
आशंका जताई कि तेल कम्पनियां पेट्रोल-
डीजल के दाम अभी और बढ़ा सकती हैं।
नहीं बढ़ाएंगे रोडवेज का किराया :
परिवहन मंत्री
प्रताप
सिंह
खाचरियावास ने कहा, पेट्रोल-डीजल के