Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 5 जून 2021

JODHPUR में जल्द शुरू होगा महात्मा गांधी अस्पताल में कोविड सेंटर

जोधपुर। महात्मा गांधी अस्पताल में स्थापित होने वाले 200 बेड का कोविड सेंटर व आईसीयू वार्ड पूर्ण तैयारी की ओर बढ़ रहा है। कोविड सेन्टर में 100 बेड लग चुके है, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन फ्लोमीटर लग चुके है, ऑक्सीजन लाइन पूर्णतया फि टिंग हो चुकी है, जिसकी ट्रायल गुरुवार को हुई। उद्यमी रमेश सिंघल की ओर से करीब 17 लाख लागत से 250 केवीए का जनरेटर भी स्थापित कर दिया गया। ऑल इंडिया लाइम मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मेघराज लोहिया ने बताया कि सेंटर के लिए फ र्नीचर भी उपलब्ध कराए जा रहे है।  --- कलक्टर से की सेंटर की प्रगति पर चर्चा लोहिया ने बताया कि राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, उद्यमी रमेश सिंघल, एसोसिएशन के सचिव महेंद्र पित्ती, पार्षद रामस्वरूप प्रजापत, महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक राजश्री बेहरा ने सेंटर का जायजा लिया । बाद में, जिला कलक्टर इंद्रजीतसिंह के साथ मीटिंग कर सेंटर की प्रगति पर चर्चा की व जिला प्रशासन से जल्द ही सेंटर शुरू करने का आग्रह किया। लोहिया ने बताया कि यह सेंटर जोधपुर व पश्चिमी राजस्थान के मरीजों के लिए मील का पत्थर साबित होगा और रोगियों को राहत मिलेगी।

जोधपुर,जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल में स्थापित होने वाले 200 बेड का कोविड सेंटर व आईसीयू वार्ड पूर्ण तैयारी की ओर बढ़ रहा है। कोविड सेन्टर में 100 बेड लग चुके है, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन फ्लोमीटर लग चुके है, ऑक्सीजन लाइन पूर्णतया फि टिंग हो चुकी है, जिसकी ट्रायल गुरुवार को हुई। उद्यमी रमेश सिंघल की ओर से करीब 17 लाख लागत से 250 केवीए का जनरेटर भी स्थापित कर दिया गया। ऑल इंडिया लाइम मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मेघराज लोहिया ने बताया कि सेंटर के लिए फ र्नीचर भी उपलब्ध कराए जा रहे है।

---
कलक्टर से की सेंटर की प्रगति पर चर्चा
लोहिया ने बताया कि राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, उद्यमी रमेश सिंघल, एसोसिएशन के सचिव महेंद्र पित्ती, पार्षद रामस्वरूप प्रजापत, महात्मा गांधी अस्पताल अधीक्षक राजश्री बेहरा ने सेंटर का जायजा लिया । बाद में, जिला कलक्टर इंद्रजीतसिंह के साथ मीटिंग कर सेंटर की प्रगति पर चर्चा की व जिला प्रशासन से जल्द ही सेंटर शुरू करने का आग्रह किया। लोहिया ने बताया कि यह सेंटर जोधपुर व पश्चिमी राजस्थान के मरीजों के लिए मील का पत्थर साबित होगा और रोगियों को राहत मिलेगी।