Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 19 जुलाई 2021

बिजोवा कस्बे में 10 बेटियों का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया

PALI SIROHI ONLINE

पाली, 19 जुलाई। ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ‘‘ योजनान्तर्गत जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता विभाग के सौजन्य से रानी उपखण्ड के बिजोवा कस्बे के सोशल सर्विस सोसायटी के तत्वावधान में सोमवार को 10 बेटियों का केक काटकर जन्मोत्सव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सभा भवन में मुख्य अतिथि श्रीमती ज्योति समाज सेवी व विशिष्ठ अतिथि युगराज जैन समाज सेवी एवं महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भागीरथ की अध्यक्षता में केक काटकर नवजात बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा बालिकाओं की माताओं को नगद राशि देकर सम्मान किया गया एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा बालिकाओं को बेबी किट वितरित किये गये। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कर बेटियों के जन्म पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने व पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संदेष दिया गया।

विशिष्ठ अतिथि द्वारा कविता के माध्यम से बेटी जन्म के महत्व को बताते हुए बेटी जन्म से लेकर नारी के रूप में त्याग, सम्पर्ण एवं बलिदान पर प्रकाश डाला गया। बेटी बचाओ बेटी पढाओं के ब्रांड एम्बेसडर डॉ.राजकमल पारीक द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई एवं राजश्री योजना के तहत सरकार द्वारा बेटी जन्म पर समय-समय पर दी जाने वाली धन राशि की जानकारी के साथ-साथ ही टीकाकरण के बारे में जानकारी दी गई। विशेष ग्राम सभा में बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना का एजेण्डा व महिला वार्ड सभा व महिला ग्राम सभा एवं महिला सशक्तिकरण की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी गई।

वृक्षारोपण एवं कन्या वाटिका में औषधीय व फल वाले कुल 31 पौधे लगाये गये। मंच संचालन शिवप्रकाश व्यास व्याख्याता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महिला सुपरवाइजर कल्पना चितारा, मेघराज परिहार, साथिन सुशीला देवी, आंगनवाडी कार्यकर्ता मंजूला, किरण भाटी, संतोष चौधरी, रतन सेन सहित सहायिका एवं आशा सहयोगिनी उपस्थित रही।