PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के सिरियारी पुलिस थाना क्षेत्र मैं नाडी में डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई सिरियारी पुलिस के अनुसार जाड़ किया दीत्तीय गांव निवासी परबत सिंह रावत उम्र 11 साल बकरियां चराने जंगल में गया था शाम को घर पर नहीं लौटने के कारण

परिजनों ने पर्वत सिंह की तलाश शुरू की गुरुवार सुबह 11 वर्षीय परबत सिंह का शव जंगल की नाड़ी में तैरता हुआ मिला सूचना मिलते ही सिरियारी पुलिस घटनास्थल पहुंची और 11 वर्षीय बालक के शव को नाड़ी से निकलवा कर परिजनों को सुपुर्द किया
बालक की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है