Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 18 जुलाई 2021

छीपाबडौद – बारां: अवैध मादक पदार्थ 133 किलो 900 ग्राम अफीम डोडा चूरा से भरी एक पिकअप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

अवैध मादक पदार्थ 133 किलो 900 ग्राम अफीम डोडा चूरा से भरी एक पिकअप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

हरनावदाशाहजी पुलिस ने गस्त दौरान देहलनपुर की तरफ से आ रही एक संदिग्ध लोडिंग पीकअप नं० आरजे 28जीए 1375 को कण्डारी तिराया पर रोकने का प्रयास किया तो पीकअप चालक फ़िल्मी अन्दाज़ मे खतरनाक तरीके से पीकअप को तेज गति से अचानक साईड से निकाल कर गाँव दीगोद जागीर की तरफ भगाने लगा जिसका पुलिस जीप जाप्ता द्वारा तत्परता से पीछा किया तथा आगे पुलिस जाप्ते को जर्ये मोबाईल सूचना कर बेरिकेट लगाकर रोकने हेतु निर्देशित किया। एसएचओ ने लगातार मय जीप जाप्ते के पीकअप का पीछा किया।

इसी दौरान दीगोद जागीर ग्राम पंचायत भवन के सामने कमलेश कानि० 657 , सत्यवीर कानि० 1378 ने बेरिकेट लगाकर पीकअप को रुकवा लिया। जिसमें से दो व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये तथा पीकअप चालक व खलासी साईड की सीट पर बैठे दो व्यक्तियों क्रमशः लखन पुत्र रामचरण जाति लोधा व राधेश्याम पुत्र जमनालाल जाति लोधा नि० देहलनपुर को डिटेन कर नियमानुसार पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप में पीछे की तरफ डाले में 10 कट्टे अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा 133.900 किलोग्राम के भरे

हुए मिले। उक्त मुलजिमान लखन व राधेश्याम से पीकअप से भागने वाले व्यक्तियों के नाम पूछा तो एक का नाम चौथमल लोधा व रामचरण लोधा नि० देहलनपुर होना बताया है। मुलजिमान लखन व राधेश्याम को मौके पर गिरफ्तार कर वापसी थाना पर मुकदमा नं० 119/2021 धारा 8/15,25 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान रामस्वरुप मीणा थानाधिकारी थाना छीपाबडौद को सुपुर्द किया गया है। गिर० मुलजिमान लखन व राधेश्याम से फरार मुलजिमान व डोडा चूरा तस्करी में संलिप्त अन्य मुलजिमान के बारे में गहन अनुसंधान जारी है।