PALI SIROHI ONLINE
साण्डेराव पुलिस ने लूट के प्रकरण मे 15 माह से वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया
पाली जिले में वांछित अपराधियो की धरपकड अभियान के तहत कालुराम रावत पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशानुसार व बृजेश सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली एंव रजत विश्नोई वृताधिकारी वृत सुमेरपुर के सुपरविजन मे हमीरसिह थानाधिकारी पुलिस थाना साण्डेराव के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा लूट के प्रकरण मे 15 माह से वांछित आरोपी आरोपी सवाईराम पुत्र पदमाराम जाति राव निवासी तोलेसर चारणान पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया।
गौरतलब है की आरोपी के विरुद्ध रात्रि मे हाईवे पर कौशिक अम्बावत जाति जैन निवासी शिवगंज एंव शशांक शाह निवासी इंदोर की ईनोवा गाडी से नकदी एंव किमती सामान लूट कर ले जाने का मामला दर्ज था।

टीम द्वारा प्रयासः-
मुलजिम आदतन अपराधी है इसके विरूद्व पुलिस थाना बालेसर मे कुल 03 प्रकरण दर्ज जिसमे से लूट के 02 प्रकरण दर्ज है। उक्त आरोपी प्रकरण मे लम्बे समय से वांछित था एंव जगह बदल बदल कर रह रहा था जिसको टीम द्वारा गोपनीय एंव तकनीकी आधार पर उसके गांव के पास जगंल से दस्तयाब किया।
गठित टीमः-
- रामसिह मु.आ.न. 1077 पुलिस थाना साण्डेराव
- मोडाराम कानि.न. 501. पुलिस थाना साण्डेराव।
- अशोक कुमार कानि.न. 238 पुलिस थाना साण्डेराव
- मोहनराम कानि. 1379 पुलिस थाना साण्डेराव।