Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 25 जुलाई 2021

बाली प्रधान पानरी देवी गरासिया ने 16 पंचायतो की 34 ढाणियों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने की मांग उठाई,जाने कोनसी पंचायत की कोनसी ढाणी सम्मलित

PALI SIROHI ONLINE

बाली प्रधान पानरी देवी सामंता राम गरासिया ने आदिवासी पहाड़ी क्षेत्र के 16 ग्राम पंचायतो के 21 राजस्व गांवो की 34 ढाणियों को राजस्व गांवो का दर्जा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पस्ताव भिजवाया है।

बाली प्रधान पानरी देवी सामंता राम गरासिया ने लिखा की बाली पंचायत समिति क्षेत्र में जनजाती आदिवासी पहाड़ी क्षेत्र में कुल 16 ग्राम पंचायतो के 21 राजस्व ग्राम और 34 ढानिया मजरा फलियों की दुरी मूल राजस्व गाव से 3 किलो मिटर से 15 किलोमीटर के बीच है। हर एक दूसरे ग्रामो ढाणियों के बीच या तो पहाड़ी क्षेत्र जंगल है या जवाई नदी बीच से गुजरती है। इस तरह की कुल 34 ढाणीया है जो पूर्णरूप से राजस्व गांवो के मापदंडो को पूरा करते है।

बाली प्रधान पानरी देवी सामंता राम गरासिया ने इन ढाणियों को राजस्व गाँव का दर्जा दिलाने के लिए पस्ताव मुख्यमंत्री तक भेजा।