PALI SIROHI ONLINE
पाली। रोहट थाना क्षेत्र के भाकरिवाला ग्राम के निकट बुधवार को सवेरे एक बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में दो महिला सहित तीन जने घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद रोहट थाना पुलिस,सरपंच अमराराम बेनीवाल व पंचायत समिति सदस्य सोहन गुणपाल सहित मौके पर पहुंचे।
तथा घायलों को रोहट राजकीय अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार भाकरिवाला से दुदली जा रही एक बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नही हुई।घटना की सूचना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। वही बचाव कार्य को लेकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।