PALI SIROHI ONLINE
तरुण रावल सुमेरपुर
4 दिन तक आदिवासी क्षेत्र में आदिवासी वेशभूषा व भाषा का प्रयोग कर वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार
सुमेरपुर। पुलिस अधीक्षक कालुराम रावत ने जिले भर में वांछित अपराधियो के खिलाफ धरपकड अभियान के निर्देश पर सुमेरपुर उप अधीक्षक रजत विश्नोई व पुलिस निरीक्षक रविन्द्रसिंह खिची के नेतृत्व में गठित टीम ने लंबे समय से फरार चल रहें 4 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।

सीआई खिंची ने बताया कि सिरोही, उदयपुर, बेकरीया, कोटडा व मांडवा क्षैत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया। टीम द्वारा लगातार चार दिनो से पहाडी क्षैत्र के आदिवासी इलाको में रहने वाले आदिवासियों से उनकी भाषा में बात करते हुए मालाराम पुत्र सोमाराम गमेती, गंगाराम पुत्र भेराराम गमेती जो करीब आठ साल से मारपीट के प्रकरण में फरार चल रहें थे व सिरोही-रोहिडा निवासी हरीश पुत्र हीराराम जो चार साल से एनआई एक्ट के प्रकरण में फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तर किया गया। उन्होने बताया कि दौलाराम पुत्र धुलाराम गरासिया के मृत्यू हो जाने से मृत्यू प्रमाण-पत्र प्राप्त किया गया। जो न्यायालय में पेश किया जाएगा।
गठित टीम में सीआई खिंची, पुलिस मुख़्य आरक्षी झालाराम, कांस्टेबल जोगाराम, रामरतन व पूनमचंद ने अपनी लगन व मेहनत से वांछित अपराधी जो अपने इलाके में अपनी पहचान छिपाकर रह रहें थे, उन तक पहुंच उन्हे गिरफ्तर करने में सफलता हासिल की हैं।