PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड मैं 7 जगह लगे कोरोना वैक्सीन टीका शिविर इन शिविरों में कई लोगों ने 2nd डोज लगवाई
ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर प्रेम प्रकाश ने बताया कि पाली जिला कलेक्टर अंशदीप पाली जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरपी मिर्धा वाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी दीपेंद्र बागोरिया के निर्देशन में 7 जगह कोरोना वैक्सीन शिविर आयोजित हुए जिसमें कुल 956 लोगों ने कोरोना वैक्सीन टिका लगवाया जिसमें बाली में 260 लोगों ने बेडा में 109 लोगों ने फालना में 211 लोगों ने बीजापुर में 61 लोगों ने लुणावा में 110 लोगो ने मुंडारा में 105 लोगो ने चामुंडेरी में 100 लोगो ने कोरोना वैक्सीन टिका लगवाया।