Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

अधूरी सड़क की वजह से जान गवाते गवाते बचा दिव्याग,चामुंडेरी के निकट हुआ हादशा

PALI SIROHI ONLINE

बाली पिंडवाड़ा मेघा हाइवे का कार्य कहि जगह अधूरा पड़ा है जहा कार्य अधूरा है उस अधूरे भाग की सड़क काफी क्षतिग्रस्त है। चामुंडेरी के निकट अधूरे सड़क मार्ग पर आग एक्टिवा चालक अनियंत्रित होकर समीप बाड़ में जा गिरा,लोगो ने यूवक को मृत समज नाना थाना अधिकारी भवरलाल माली को सूचना दी

सूचना मिलते ही नाना थाने के एएसआई पुखराज जणवा चौधरी और पुलिस वाहन चालक नरेश राजपुरोहित घटना स्थल पहुचे जहा दिव्याग देवाराम पुत्र जोरा राम देवासी निवासी बलवना अपनी एक्टिवा से जा रहा था की अचानक टूटी खराब सड़क आ जाने से एक्टिवा अनियंत्रित हुई और वो बाड़ में जा गिरा।

पुलिस कर्मियो ने दिव्याग को सकुशल बाढ़ के समीप से बहार लाया । गनीमत अच्छी रही की बारिश से मिट्टी गीली थी और वहा कोई पत्थर वगैर नही होने दिव्याग के चोट नही लगी।

करोड़ो की लागत से बाली पिंडवाड़ा मेघा हाइवे का कार्य कहि जगह अधूरा है सायद अधूरे कार्य को अधिकारी और ठेकेदार भूल गए है कार्य की समय अवधी भी होती है पर सायद यहा सड़क कार्य पूरा करने की कार्य अवधि कितनी है पता नही चल रहा।