PALI SIROHI ONLINE
जयपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश जाने आज कहां हो सकती है बारिश राजस्थान के जयपुर में आज सुबह तेज बारिश होने से मौसम हुआ सुहावना सूत्रों के अनुसार जयपुर में जगतपुरा मानसरोवर टोंक रोड वह बायपास क्षेत्र में बारिश हुई जिससे मौसम सुहावना हो गया
यहां हो सकती है बारिश
प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी पूर्वी भाग मैं बारिश होने की संभावना जताई जा रही है मौसम विभाग ने रविवार को राजस्थान के सीकर झुंझुनू दोसा अलवर भरतपुर क्षेत्र में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है वही जयपुर दोसा धौलपुर करौली अलवर भरतपुर झुंझुनू मैं बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
