Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 24 जुलाई 2021

डिग्गी कल्याण मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

PALI SIROHI ONLINE

डिग्गी कल्याण मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब. कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ हो रहे हैं दर्शन. डिग्गी-टोंक-प्रदेश के प्रमुख तीर्थ स्थलों मैं शामिल डिग्गी स्थित कल्याण जी महाराज के दर्शनों के लिए शनिवार गुरू पूर्णिमा पर्व पर डिग्गी मैं आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।जयपुर, दिल्ली, कोलकाता, एमपी सहित प्रदेश से पहुचे कल्याण भक्तों ने लम्बी कतारों में लग गाइडलाइन की पालना करते हुए भक्तों ने कल्याण जी की मनमोहक झांकी के दर्शन कर दरबार में हाजरी लगाई।

जय श्री कल्याण के जयकारों से वातावरण कल्याण मय हो गया। मंदिर ट्रस्ट द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक दर्जन बाउंसर तैनात किए गए।भक्तो को बिना प्रसाद व माला आगरबत्ती के ही मंदिर मैं मास्क लगा कर प्रवेश दिया गया। इस अवसर पर कड़ा पुलिस जाप्ता तैनात रहा। और साथ ही 50 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। भक्तों की सुरक्षा के लिए कोरोना के देखते हुए मन्दिर के बाहर सेनेटाइज मशीने लगाई गई। रिपोर्ट-ब्रिजेश परिड़वाल टोंक ।