PALI SIROHI ONLINE
बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत आमलिया नाना के दौरे पर रहे। इस दौरान बीजेपी पूर्व जिला महामंत्री प्रताप सिंह भाटी और बीजेपी मण्डल अध्यक्ष कानाराम माली भी साथ मौजूद रहे।
बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने नाना आमलिया में ग्रामीणों से रूबरू भी हुए।
आमजन से अपनत्व का रिश्ता बनाए रखने वाले बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत बेहद ही साधारण व्यक्ति है इसका ताजा उदहारण है की दौरे के दौरान विधायक राणावत गुमान सिंह चौहान,मोहबत सिंह चौहान, मोड़ सिंह चौहान, अर्जुन सिंह राठौड़,भोमसिंह सोलंकी, वीर सिंह सोलंकी, बाबरा राम भोपाजी ,रतनी देवी, अर्जुन सिंह, उगम सिंह, पुखराज घांची अम्बालाल घांची के निवास पर जाकर सवेदनाए प्रकट की।
बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने कहा की कोरोना की दूसरी लहर से हर वर्ग परेशान हुआ है। विधायक राणावत ने कहा की कोरोना से जिनकी मौत हुई है और जिन्होंने आवेदन नही किया है वो डेकोमेट जमा करवा दे और अन्य योजनाओ के फॉर्म भरे किसी को कोई परेशानी आती है तो मुझसे सहयोग मांगे। में मुख्यमंत्री से बात कर किसी को सहायता राशि में परेशानी ना हो जल्द राशी मिले की माँग करूँगा।
