Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 18 जुलाई 2021

प्रदेश में शनिवार सुबह मौसम ने करवट बदली और कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू

PALI SIROHI ONLINE

प्रदेश में शनिवार सुबह मौसम ने करवट बदली और कई इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

जानकारी के मुताबिक, राजस्‍थान की राजधानी जयपुर और कोटा में तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई है. शहर सहित ग्रामीण के कई इलाकों में रिमझिम बारिश हो रही है. वहीं, बारिश से किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई है. इसके अलावा सवाई माधोपुर में भी आज सीजन की पहली अच्छी बारिश हुई. कई जगहों पर पानी भर गया है।

बारिश की संभावना अगले तीन-चार दिनों तक बनी रहेगी

पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना अगले तीन-चार दिनों तक बनी रहेगी.

हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है

उन्होंने बताया कि रविवार को उत्तरी पूर्वी हिस्सों के कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान है और पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग में भी बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है।