Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 22 जुलाई 2021

पादरला गाँव में टिकाकरण को लेकर ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह

PALI SIROHI ONLINE

मुकेश औदिच्य भाटून्द की रिपोर्ट

बाली उपखंड के ग्राम पंचायत पादरला के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर उपखंड अधिकारी अतुल प्रकाश और बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया के निर्देश से सरपंच कंकूदेवी परिहार, पीईईओ हरिओम वशिष्ठ,उपसंरच महेन्द्रसिंह,ग्राम विकास अधिकारी किशनलाल के उपस्थिति में 18 प्लस के 120 व 45 प्लस साल के 38 लोगों को कोविड-19 टीका लगा।

टीकाकरण को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा। लोग समय से पूर्व काफी संख्या में उपस्थित रहे। टीकाकरण में ए.एन.एम.हंसाकुमारी,पंचायत सहायक किरण त्रिवेदी, कोविड स्वास्थ्य सहायक सोनू परिहार,पुलिस कॉनिस्टेबल मुरारीलाल,वार्डपंच छोगाराम बारूपाल,भगवतसिंह सहित सभी वार्ड पंच,मांगीलाल परिहार,विनोद कुमार,पत्रकार ओमप्रकाश सहित उपस्थित सभी लोगों का अच्छा सहयोग रहा। उपस्थित लोगों में से 158 लोगों ने टीकाकरण करवाया।