Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 20 जुलाई 2021

पढ़े_प्रदेश के इन जिलों में हुई झमाझम बारिश,तो कहि जिलो में बारिश का इन्तजार

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर। प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार को सवाई माधोपुर, धौलपुर, अलवर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, झालावाड़, बूंदी सहित कई जगहों पर झमाझम बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक बारिश सवाईमाधोपुर में 77.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा धौलपुर में 43, अलवर में 27, वनस्थली में 8, टोंक में 4, बूंदी में 4.5 एमएम बरसात हुई। वहीं कोटा के जेकेलोन अस्पताल के एनआईसीयू में पानी भर गया।

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अगले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में भारी से अतिभारी बारिश और बिजली गिरने की घटना हो सकती है।

चम्बल उफनी, खातौली से सवाईमाधोपुर का सम्पर्क कटा कोटा. हाड़ौती अंचल में मानसून सक्रिय होने के बाद अब कोटा व बूंदी में दूसरे दिन सोमवार को झमाझम बारिश हुई। कोटा में सोमवार तड़के तेज बारिश हुई। इससे कई जगहों पर नाले बह निकले। उसके बाद दिनभर बादल छाए रहे। इससे उमस भरी गर्मी का असर रहा। जिले के इटावा क्षेत्र में लगातार 48 घंटों से बारिश हो रही है। चम्बल नदी के उफान पर आने से झरेल के बालाजी के पास रपट पर तीन फीट पानी पहुंच गया।