Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 25 जुलाई 2021

खुडाला फालना में जोधाणा टैलेंट बैनर का हुआ विमोचन

PALI SIROHI ONLINE

खुडाला फालना में जोधाणा टैलेंट बैनर का हुआ विमोचन

खुडाला फालना में जोधाना टैलेंट शो सीजन 2 के बैनर का विमोचन आज नोबल स्कूल फालना में किया गया कार्यक्रम की जानकारी नोबल स्कूल के डायरेक्टर अनंत नारायण सिंह ने देते हुए बताया कि 8 अगस्त को होने वाले ऑडिशन गोडवाड़ क्षेत्र में की प्रतिभाओं के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनकर सामने आएगा ऐसी उम्मीद है जोधपुर टीम से आये राजवीर सिंह मोंगस,तेरहताली कलाकारा अधिश्री सिंह एवं सुधा वर्मा ने पोस्टर का विमोचन किया इस अवसर पर फालना नगर के गणमान्य नागरिकों में पूर्व विधायक भैरो सिंह गुर्जर,बहादुर सिंह खालसा,

नरेंद्र सुथार,रोहित राज तिवारी,संजय सुराणा,विद्युत अधिशाषी अभियंता नीमेंद्रराज सिंह,जल सहायक अभियंता भंवरलाल पिंडेल,अमित मेहता, कर्मवीर मेवाड़ा,विक्रमादित्य सिंह, नोबल स्कूल की संरक्षिका सुधा वर्मा, अनंत सिंह, करुणा गुर्जर, आर्यमिहिर, ज्योति गुर्जर, राजेश पांडेय, महेन्द्र सिंह, अभ्युदय सिंह, वीरेन्द्र सिंह, प्रकाश गहलोत, कुलदीप सिंह, लीला गुर्जर, उपस्थित थे*