Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

बाली में शिव सेनिको ने मरीजो को फल फ्रुट वितरण कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ठाकरे का मनाया जन्मदिन

PALI SIROHI ONLINE

ललित वैष्णव बाली/पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी

बाली में शिव सेनिको ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उदव ठाकरे के जन्मदिन पर बाली चिकित्सालय में मरीजो को फल फ्रुट बिस्कीट वितरण कर महाराष्ट् के मुख्यमंत्री उदव ठाकरे का जन्मदिन मनाया।

इस दौरान बाली ब्लॉक शिवसेना अध्यक्ष धनपत राज और बाली महादेव टैक्सी स्टैंड के सदस्यों, और मंसाराम , परवेज पठान ,राकेश बिरावत, गोवरधन सिंह, हनीफ कुरेशी, जुबेर कुरेशी ,सुमेर गिरी, अश्विन वैष्णव, प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहे।