PALI SIROHI ONLINE
ललित वैष्णव बाली/पिंटू अग्रवाल की रिपोर्ट
बाली पहुंचे पाली पूर्व सांसद बद्री राम जाखड बाली में पूर्व पाली सांसद बद्री राम जाखड का कांग्रेस जनों ने बाली प्रताप चौक पर किया स्वागत ।
इस दौरान पाली पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ का बाली नगर पालिका के नवनिर्वाचित सहवृत सदस्य फौज मल भाटी, कानाराम चौधरी ,युसूफ शाह द्वारा पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ का माला पहनाकर आभार जताया गया। इस दौरान वेद प्रकाश गहलोत, अजय पाल सिंह जोधा, मांगीलाल गर्ग, मज़ीद कुरेशी ,आमीन टांक भी मौजूद रहे।