Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 18 जुलाई 2021

बिसलपुर पहुचे बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत एक निजी कार्यक्रम में हुए सम्मलित।

PALI SIROHI ONLINE

बिसलपुर पहुचे बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत एक निजी कार्यक्रम में हुए सम्मलित।

बिसलपुर के समाज सेवक बजरग सिंह देवड़ा ने बताया की बाली क्षेत्र के विभिन्न गांवो के दौरे के दौरान बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत बाली उपखण्ड में बाबूजी के नाम से प्रख्यात दिवगत सरदार सिंह चावड़ा की पोती पूजा कुंवर की शादी में शिरकत कर बालिका को आशिर्वाद दिया।

इस दौरान बालिका के पिता भंवर सिँह चावड़ा ने विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत के शादी में आगमन पर आभार प्रकट करते हुए भव्य स्वागत किया,

इस मौके पर करण सिँह ने विधायक राणावत को मिठाई खिला कर मुँह मीठा करवाया तो घर की बालिकाओ ने रीती रिवाज से अंसुसार अतिथियों का सम्मान सत्कार किया।

इस दौरान बीसलपुर चावड़ा समाज के बड़ी सख्या में समाज बंधुओ के साथ बीजेपी नेता बजरंग सिँह देवड़ा, व देवी सिँह भी इस मौके विधायक राणावत के साथ मौजूद रहे।

इस दौरान गुमान सिंह चावड़ा ने विधायक राणावत को साफा पहनाया और लक्ष्मण सिँह ने माल्यापर्ण किया