PALI SIROHI ONLINE
ललित वैष्णव की रिपोर्ट
ईद महोत्सव को लेकर बाली पुलिस थाने में सीएलजी व शांती समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी अतुल प्रकाश राय और डीएसपी हिमांशु जांगिड़ की अध्यक्षता में बाली पुलिस थाना में आगामी ईद के महोत्सव को लेकर चर्चा हुई।
इस बैठक में उपखंड अधिकारी अतुल प्रकाश और डीएसपी हिमांशु जांगिड़ बाली थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने ईद महोत्सव के दिन सभी को सरकार की कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील की।
इस बैठक में पूर्व चेयरमैन लखमा राम चौधरी, पूर्व सरपंच अल्ताफ खान,जीवाराम घांची,वक्ता राम चौधरी,मोड़ सिंह राणावत बोया,गणपत सिंह राठौड़,राजु भाई सोनी,शांती लाल सुथार सेसली,रघुनंदन चौधरी,कमलेश कुमार सोनी,रसीद मोहमद कुरेसी,गुलाब राम लुणावा,ओगढ़ मल,मोहमद रमजान प्रिंस,अब्दुल साबिर,मो अयूब, साकलाराम देवासी,ललित वैष्णव रशीद कुरेशी कमलेश सोनी अयूब खरादी कालू भाई जी सोनी रशीद खान सहित कहि जनप्रतिनिधि समाज सेवक मोजूद रहे।