Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 27 जुलाई 2021

वैक्सीन जागरूकता रथ को विधायक गरासिया ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

PALI SIROHI ONLINE

सबको वैक्सीन मुफत वैक्सीन, जागरूकता रथ को मोरस गांव से हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना–

कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपचार: विधायक समाराम गरासिया–

27 जुलाई 2021/पिण्डवाडा सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय, भारत सरकार के प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो,जयपुर एवं क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, सिरोही द्वारा जनजाति बाहुल्य क्षेत्रो में कोरोना टीकाकरण के प्रति आम लोगों को जागरूक करनें के उदेश्य से चलाए जा रहे, कोरोना टीकाकरण जागरूकता रथ को विधायक समाराम गरासिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार, उपखंड अधिकारी हरि सिंह, बी.सी.एम.ओ एसपी शर्मा, पीईईओ बाबूलाल एवं जनप्रतिनिधि धनाराम मीणा, समराराम, रमेश रावल ने ग्राम पंचायत परिसर मोरस से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक समाराम गरासिया नें कहा कि करोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन ही एकमात्र उपचार है। उन्होनें कहा कि इस प्रचार रथ से निश्चय ही लोगों में खासकर जन-जाति क्षेत्र में वैक्सीन को लेकर फैली भ्रान्तियों को दूर करनें में मदद मिलेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिरोही राजेश कुमार ने 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को कोराना के संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण करवाने की अपील की| उन्होंने बताया कि तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर हमें सतर्क रहकर कोविड-19 उचित व्यवहार के तहत समय-समय पर हाथों को साबुन पानी से धोना, 2 गज की दूरी को बना कर रखना एवं उचित तरीके से मास्क लगाना भी जरूरी है|

उपखंड अधिकारी हरिसिंह ने ग्राम वासियों को बताया कि कोराना का टीका पूर्णतया सुरक्षित है,18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को टीके के दोनों डोज समय पर लगवाने चाहिए |

उन्होंने बताया कि मन में टीके के प्रति किसी भी प्रकार का डर एवं भ्रांति नहीं रखें |

क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो सिरोही के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत नें बताया कि कोरोना टीकाकरण जागरूकता रथ जनजाति क्षेत्र के डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा एवं उदयपुर जिले में प्रचार प्रसार करने के बाद सिरोही जिले के पिण्डवाडा पंचायत समिति के मोरस गांव से शुरू होते हुए सिरोही जिले के पिंडवाड़ा, आबूरोड, रेवदर, सिरोही ब्लॉक को कवर करते हुए पाली जिले में प्रवेश करेगा| गहलोत ने बताया कि मैसर्स थार मैजिक पार्टी बाड़मेर के कलाकारों द्वारा अपनी कला के माध्यम से कोरोना वैक्सीन के महत्व पर जानकारी देकर जागरूक करेंगें।