PALI SIROHI ONLINE
ललित वैष्णव बाली/पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली में पुलिस ने बगैर मास्क वाहन चालको के चालान काटे और तेज गती दौड़ते चौपहिया वाहनो को रोककर वाहनो के दस्तावेज चेक किये।
बाली पुलिस थाना के सामने पुलिस ने बगैर मास्क व बगैर दस्तावेज वाले वाहन चालको के चालान काटे गए। खबर लिखे जाने तक कार्यवाही चालू होने पर कुल चालानों की सख्या पुलिस ने नही बताई।
इस दौरान हेड कांस्टेबल कानाराम ,कांस्टेबल गोमाराम चौधरी .पन्नाराम ,जब्बर सिंह, पुलिस जाब्ता मौजूद रहे।
