PALI SIROHI ONLINE
ललित वैष्णव बाली/पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली में पंचायत समिति में विकास अधिकारी के पद पर नवीन कुमावत ने पदभार ग्रहण किया बाली के पूर्व विकास अधिकारी अतुल सोलंकी का तबादला होने पर पंचायती राज विभाग ने तबादला सूची में नवीन कुमावत को बाली विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त किया था
आज बाली पंचायत समिति के नवनियुक्त विकास अधिकारी नवीन कुमावत ने बाली पंचायत समिति विकास अधिकारी कार्यालय में नवीन कुमावत ने पदभार ग्रहण किया इस दौरान पंचायत समिति के कार्मिकों बाबूओ और अधिकारियों के अलावा समाज सेवकों ने नवनियुक्त विकास अधिकारी नवीन कुमावत का माला पहनाकर स्वागत किया इस दौरान वेद प्रकाश गहलोत त्रिभुवन सिंह मौजूद रहे