Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 29 जुलाई 2021

खुडाला फालना में जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ कि निजीकरण के विरोध में बैठक आयोजित

PALI SIROHI ONLINE

खुडाला फालना में जोधपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ कि निजीकरण के विरोध में बैठक आयोजित ।
फालना जोधपुर विद्युत श्रमिक संघ की बैठक उपखंड अध्यक्ष भगवती प्रसाद राणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई श्रमिक संघ के प्रवक्ता सुख सिंह खंगारोत ने बताया कि हाल ही में जोधपुर डिस्कॉम द्वारा कुछ चुने हुए शहरों का निजी कंपनी को दिया गया जिसमें निगम के सभी कार्य निजी कंपनी करेगी जिसका श्रमिक संघ ने विरोध किया है

,जोधपुर डिस्कॉम अध्यक्ष मोहनलाल माली ने जानकारी देते हुए बताया कि निजीकरण के विरोध में जयपुर में पांचों निगमों के अध्यक्ष व महामंत्रीओ की बैठक जयपुर विद्युत भवन कार्यालय में आयोजित हुई

जिसमें आंदोलन की रूपरेखा बनाने का सभी से सुझाव लिए वह जयपुर में बड़ा आंदोलन करने की आवश्यकता है।इसके लिए 7 व 8 अगस्त 2021को निजी करण के खिलाफ बैठक आयोजित कर लड़ाई लड़ी जाएगी।

जयपुर बैठक में प्रदेश विद्युत प्रभारी चंद्र प्रकाश शर्मा, राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ प्रदेश महामंत्री विजय सिंह वाघेला, डिस्कॉम अध्यक्ष मोहनलाल माली सिरोही ,महामंत्री लवजीत सिंह पवार, जयपुर डिस्कॉम अध्यक्ष अमित कुमार मल्होत्रा, लाखन सिंह गुर्जर ,योगेंद्र सिंह हाडा, आदि ने अपने विचार विमर्श किए और निजी करण की लड़ाई को प्रदेश स्तर पर लड़ने हेतु एकजुट होने का आह्वान किया ।इस अवसर पर श्याम सिंह चौधरी खुडाला ,महेंद्र सिंह मेफ़ावत, अशोक पुरी, देवाराम परिहार ,भूपेंद्र सिंह भाटी ,हुकुम चंद मीणा, छैल सिंह खिंदारा,रवि डांगी आदि उपस्थित थे।