PALI SIROHI ONLINE
ललित वैष्णव बाली/पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली के दांतीवाड़ा हिंगलाज माताजी के संत श्री छोटू महाराज 1008 का गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पाली पूर्व सांसद बद्री राम जाखड बाली कॉग्रेस नेता रतन जणवा ने विभिन्न कॉग्रेसजनो की मौजूदगी में गुरु पूर्णिमा पर सन्त छोटू महाराज को माला श्री फल भेट कर आशिर्वाद लिया। इस दौरान प्रकाश बेनीवाल जस राम सीरवी राकेश मेवाड़ा एडवोकेट अमृत परिहार नरेश शर्मा सुनील बेरवा इलियास मोहम्मद मनोहर सिंह ओम प्रकाश परिहार गजा राम जाट नारायण लाल सोहन जणवा लता राम तेजाराम मगाराम पप्पू भाई सहित कई गणमान्य वरिष्ठ लोग वह श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद गए।



