Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 18 जुलाई 2021

एक प्रेमी ने प्रेमिका द्वारा धोखा देने पर हाथ पर लगाया कट,गभीर घायल

PALI SIROHI ONLINE

मकराना में एक प्रेमी ने नशे की हालत में प्रेमिका द्वारा धोखा देने पर हाथ पर लगाया कट,

रात 1:00 बजे के लगभग सड़क पर तड़पता हुआ घायल अवस्था में पुलिस को मिला प्रेमी युवक,

एंकर- मकराना शहर के टंकी चौराहे पर शनिवार रात्रि 1:00 बजे के लगभग हाथ पर कट लगा हुआ एक युवक घायल अवस्था में मकराना पुलिस को मिला। जिसे पुलिस ने एंबुलेंस 108 की सहायता से राजकीय चिकित्सालय मकराना पहुंचाया।

लेकिन वहां पर अस्पताल का एक भी स्टाफ मौजूद नहीं था और ना ही स्ट्रक्चर बाहर पड़ी थी, जिसकी वजह से करीब आधे घंटे तक घायल युवक अस्पताल के बाहर ही तड़पता रहा। पुलिस ने करीब आधे घंटे बाद अस्पताल के किसी स्टाफ को जगाया, तब जाकर एक नर्सिंग स्टाफ बाहर आया। उसके बाद घायल युवक को उपचार दिया गया। जानकारी के अनुसार सुबोध पुत्र नवरत्न बलिया निवासी गुजरात जो मकराना में मार्बल का काम करने के लिए आया हुआ है। जिसे गुजरात की एक लड़की से प्रेम हो गया जिसने उसे धोखा दे दिया। धोखा सहन नहीं कर पाने पर युवक ने शनिवार रात्रि में शहर के टंकी चौराहे पर नशे की हालत में हाथ पर ब्लेड से कट लगा लिया। जिससे उसका खून काफी हद तक बह गया और वह अचेत हो गया। स्थानीय नागरिकों ने सूचना दी तब मकराना पुलिस पहुंची, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को अचेत अवस्था में राजकीय चिकित्सालय मकराना पहुंचाया। जहां पर आधे घंटे बाद युवक को पुलिस की तत्परता से एक नर्सिंग स्टाफ ने उपचार दिया गया और उसे बाद में छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने युवक के बयान भी लिए हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।