Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 18 जुलाई 2021

रिश्ता हुआ शर्मसार साले ने जीजा का गला घोट की हत्या

PALI SIROHI ONLINE

जालौर में रिश्ता हुआ शर्मसार साले ने जीजा का गला घोट की हत्या आरोपी पहले भी कर चुका है एक हत्या

जालौर जिले के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के पहाड़ पूरा मैं रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है शनिवार दिनदहाड़े एक युवक ने अपने तज्ञ जीजा का गला घोट कर हत्या कर दी सूत्रों के अनुसार पाड़ा निवासी मृतक चंपालाल पुत्र हरिराम के घर

उसका सालासर निवासी लुंबा राम पुत्र राम राम जाति मेघवाल आया हुआ था वारदात के बाद मृतक की पत्नी पास के घर में किसी कार्य से गई हुई थी इस दौरान साला लुंबाराम ने जीजा चंपालाल का गला घोट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह मैं जाता मौके पर पहुंचे और सब मोर्चरी में रखवाया

आरोपी पहले भी कर चुका है हत्या सूत्रों के अनुसार आरोपी लुंबाराम कुछ वर्ष पहले उम्मेदाबाद मैं एक व्यक्ति की हत्या कर चुका है कुछ समय पहले ही जमानत पर बाहर आया था