PALI SIROHI ONLINE
ललित वैष्णव बाली/पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली नगर पालिका में राजस्थान स्वायत शासन विभाग जयपुर एक आदेश जारी करते हुए बाली नगर पालिका में चार मनोनीत पार्षदों की सूची जारी की है।

स्वायत शासन विभाग मनोनीत पार्षदों की सूची जारी करते हुए बाली नगर पालिका में कानाराम,फौज मल भाटी,हीरी मेघवाल, युसूफ शाह को मनोनीत पार्षद घोषित किया है।
इन चारों के बाली नगर पालिका में मनोनीत पार्षद होने पर बाली में कांग्रेस कार्यकर्ता व समर्थकों ने मनोनीत पार्षदों का बाली शहर में आज शाम को माला पहनाकर स्वागत किया।