PALI SIROHI ONLINE
ललित वैष्णव बाली
बाली में कोरोना वैक्सिन स्थल पर कोरोना टिका लगवाने के लिए शहर वासियो में उत्साह दिखाई दिया। और उत्साह और टिका जल्द लगवाने की बारी आये के चक्कर में वेक्सीन स्थल पर उमड़ी भीड़ पुलिस कर्मियो को भीड़ को व्यवस्थित करने में करनी पड़ी भारी मक्सद।
बाली में आज कोरोना वेक्सीन स्थल पर 18 से 45 और 45 से 60 वर्ष की उम्र वालो के कोरोना वेक्सीन शिविर आयोजित हुआ जहा कोरोना वेक्सीन लगवाने के लिए बड़ी सख्या में भीड़ पहुची भीड़ को व्यवस्थित लाइन में लगवाने के लिए पुलिस को काफी मक्कसद करनी पड़ी।
वेक्सीन स्थल पर भीड़ की सूचना मिलते ही ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया ने ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर मोहमद अजरूदीन को वेक्सीन स्थल पर भेज कर पुलिस की मदद से वेक्सीन लगवाने उमड़ी भीड़ को सुचारू लाइन लगवाई और सभी को मास्क लगवाकर बारी बारी टीकाकरण प्रवेश की व्यवस्था करवाई।
बाली में सुचारू रूप से वेक्सीन टिका करण आयोजित हो रहा है लोग अपनी बारी बारी से लाइन में लग कर कोरोना टिका लगवा रहे है।