Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 22 जुलाई 2021

रतन जणवा की नियुक्ति पर पूर्व सांसद जाखड का आभार व्यक्त करने पहुचे जणवा और समर्थक

PALI SIROHI ONLINE

बाली कॉग्रेस नेता रतन जणवा को डिस्टिक मिनरल फाउंडेशन का सदस्य बनाने पर बाली कॉग्रेस नेता रतन जणवा और उनके समर्थक जोधपुर जा कर पूर्व सांसद बद्रीराम जी जाखड़ का माला साफा पहनाकर स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान जिला सचिव मनोहर सिंह मेड़तिया समिति सदस्य भीकाराम सीरवी जिला सेक्रेटरी ओम प्रकाश परिहार रमेश जणवा जगाराम सिरवी ने पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ का स्वागत किया।

पाली पूर्व सासद बद्री राम जाखड ने अपने अनोखे अंदाज में रतन जणवा का अपने सर से पगड़ी उतार कर स्वागत बधाई देते हुए जणवा का मान बढ़ाया।

पाली पूर्व सांसद ने जोधपुर अपने खुद के ऑफिस पर सभी का आभार व्यक्त किया।