PALI SIROHI ONLINE
सिरोही जिले के रेवदर से बड़ी खबर।
दत्ताणी जैन मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश
पुलिस में एक आरोपी को गिरफ्तार कर बरामद किए चांदी के आभूषण
18 जुलाई को दिनदहाड़े दत्ताणी गांव के सिमंधर स्वामी जैन मंदिर में घुसकर की थी चोरी
मूर्तियों के चांदी के आभूषण किए गए थे चोरी

अज्ञात नकब्जन के विरुद्ध हुआ था मामला दर्ज
आसूचना व तकनीकी सहयोग से गिरफ्तार किया अभियुक्त को
गिरफ्तार आरोपी है दलपतसिंह पुत्र समरथसिंह राजपूत निवासी नागाणी
आरोपी के कब्जे से मूर्ति से चोरी किये आभूषण (मुकुट, हार, सिद्ध चक्र, व पाटली) किए बरामद
रेवदर थाना प्रभारी गीतासिंह, हैडकांस्टेबल ताराराम, कांस्टेबल हनुमानराम, कुलदीपसिंह व दिनेश कुमार की टीम को मिली सफलता
जालोर एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में टीम को मिली सफलता